कंगना ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को बताया 'उन पर हमला हर भारतीय पर हमला'

<p>

कंगना ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक को बताया 'उन पर हमला हर भारतीय पर हमला'

h1>

पंजाब में बीते बुधवार को कुछ ऐसा हुआ कि सभी के होश उड़ गए. दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को यहां बठिंडा के फ्लाईओवर पर पूरे 20 मिनट तक रोका गया. इस बीच घटना के बाद से पीएम के फैन्स में काफी गुस्सा है. इस समय पूरे देश में इस मुद्दे पर जोरदार बहस चल रही है। लोग तेजी से पंजाब को ट्रोल कर रहे हैं और पीएम मोदी को सलाम देखने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. अब इन सबके बीच बॉलीवुड की 'धाकदार गर्ल' कंगना रनौत ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है. दरअसल, कंगना रनौत ने स्टोरी ऑफ इंस्टाग्राम अकाउंट पर पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक पोस्ट किया था।

/p>


  1. इस घटना को 'शर्मनाक' करार देते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'पंजाब में जो हुआ वह शर्मनाक है, माननीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए नेता/प्रतिनिधि/1.4 अरब लोगों की आवाज हैं. उन पर हमला एक हमला है.

      >

    हर भारतीय। यह हमारे लोकतंत्र पर हमला है। पंजाब आतंकवादी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका, तो देश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। कंगना का पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कई लोग कंगना को परफेक्ट बता रहे हैं तो कई कंगना को गलत भी कह रहे हैं.

    &;

पीएम नरेंद्र मोदी पिछले बुधवार को बठिंडा पहुंचे थे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए उड़ान भरनी थी. दरअसल, यहां बारिश और खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री ने करीब 20 मिनट तक मौसम साफ होने का इंतजार किया. जब मौसम नहीं सुधरा तो तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, लेकिन सड़क मार्ग से रैली में जाते समय पीएम का काफिला बठिंडा फ्लाईओवर पर पूरे 20 मिनट तक रुका रहा, जिसके बाद पीएम ने रद्द कर दिया. रैली की और दिल्ली लौटने का फैसला किया। हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, प्रधान मंत्री ने अपने बयान में कहा, "पंजाब के सीएम को जीवित लौटने में सक्षम होने के लिए धन्यवाद।" उनके बयान ने पक्ष और विपक्ष के बीच युद्ध छेड़ दिया

atOptions = { 'key' : 'efc4ea5335c198b433d937aa48beac72', 'format' : 'iframe', 'height' : 50, 'width' : 320, 'params' : {} }; document.write('');

कानपुर। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के मूसा नगर रोड पर हथेरुआ मोड़ के पास एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। इसमें दो अपने घर के अकेले थे। हादसे के बाद से परिजन रो-रो कर बेहाल हैं। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त घर से मेला घूमने के लिए निकले थे।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा ढाबा के पास रफ्तार का कहर दिखाई दिया जहां गुरुवार को तेज बारिश के चलते अनियंत्रित हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस टक्कर में कार में सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार की बॉडी तोड़ते हुए शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि कार में सवार युवक एक ही गांव के निवासी थे जो कि अमौली गांव में मेला जाने की बात कहकर निकले थे

<p>

वहीं जैसे ही उनकी गाड़ी कृष्णा ढाबा के पास पहुंची तभी बारिश के चलते उनकी गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकराते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगते ही आनन-फानन में लोग गाड़ी के पास पहुंचे और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार के शीशे तोड़कर तीनों युवकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी।

p>

घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कुरियां निवासी सियाराम कुटार का 21 वर्षीय बेटा अभिषेक गांव निवासी अपने दोस्तों राम सजीवन का 25 वर्षीय बेटा जितेंद्र और अशोक कुमार का 20 वर्षीय बेटा अंकित सिंह के साथ कार से गुरुवार को घूमने निकला था। हादसे में तीनों की मौत हो गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Viral trending

sweet priya