Viral trending

 मिका कोहली की तस्वीरें हुई थीं लीक

a

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फोटोग्राफर्स और मीडिया से अपील कर चुके हैं कि उनकी बेटी वामिका की तस्वीरें क्लिक नहीं की जाएं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इसे अपनी बेटी की निजता के उल्लंघन के तौर पर देखते हैं और अब उन्होंने फिर एक बार इस इंस्टा स्टोरी के जरिए कहा है कि उनकी बेटी की तस्वीरें क्लिक नहीं की जाएं।

अनुष्का शर्मा ने लोगों से की है ये अपील

अनुष्का शर्मा ने आगे लिखा- हम शुक्रगुजार होंगे अगर वामिका की तस्वीरें नहीं खींची या प्रकाशित की जाएं। इसकी वजह वही है जो हम आपको पहले बता चुके हैं। शुक्रिया। अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट को किए जाने के बाद कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर वो ट्रोल होने लगीं। उन पर ढेरों मीम बन गए जिन्हें लोग अब चटकारे लेकर पढ़ रहे हैं और खूब शयेर कर रहे हैं।

जमकर बन रहे हैं अनुष्का शर्मा पर मीम

एक यूजर ने अभिनव बस्सी के वीडियो का स्क्रीन शॉट लेकर अनुष्का शर्मा की पोस्ट के साथ शेयर किया और लिखा- कोई सेंस है इस बात का? एक अन्य ट्रोल ने बिल्ली की फोटो शेयर करते हुए लिखा- वामिका का रिएक्शन अगले मैच में ऐसा होगा। मुझे नहीं जाना मैच देखने। लोग फोटो खींच लेते हैं। एक शख्स ने वामिका की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘भाई अगर आप स्टेडियम में हो तो कैमरे 100 पर्सेंट आप और आपके परिवार पर ही होंगे।’

N

ट्रेंड करने लगा #AnushkaSharma हैश टैग

यूजर ने लिखा, ‘आप ऐसा क्यों एक्ट कर रहे हो जैसे आपको पता ही नहीं था कि तस्वीरें कब क्लिक की गईं?’ इसी तरह ढेरों यूजर्स ने तमाम मीम शेयर किए हैं। अनुष्का शर्मा हैश टैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और तमाम लोग जहां अनुष्का का सपोर्ट कर रहे हैं वहीं हमेशा की तरह एक बार फिर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है।

विवशता, घुसपैठ, पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) का खतरा, स्नाइपर्स जैसी चुनौतियों के बावजूद बीएसएफ के बहादुर जवान चौबीसों घंटे नियंत्रण रेखा की रक्षा करते हैं। हम समर्पण और अडिग भावना और सभी हितधारकों के साथ सक्रिय संचार और समन्वय बनाए रखने में पाकिस्तान के नापाक मंसूबों से नियंत्रण रेखा की रक्षा करने का अपना प्रयास जारी रखेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा, बल सीमावर्ती/एलओसी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की भलाई भी करता है। आईजी ने आगे कहा कि बल के कार्यो में विभिन्न नागरिक कार्यक्रमों के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाना, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियां, बर्फ से ढके क्षेत्रों से रोगियों को निकालना (एयरलिफ्ट) और एलओसी पर जरूरतमंद लोगों की मदद करने के प्रयास भी शामिल हैं।

आईजी ने आगे कहा कि इसके अलावा, बीएसएफ ने कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जागरूकता व निवारक उपायों और स्वच्छता अभियान शुरू किया है।

बीएसएफ अधिकारियों ने सरकार द्वारा शुरू किए गए एक साल के अभियान आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में बात करते हुए कहा कि इसने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, बाल दिवस, पुलिस स्मृति दिवस, रन फॉर यूनिटी और फिट इंडिया और स्वच्छ भारत अभियान चलाया। जवानों और उनके परिवार के सदस्यों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए कश्मीर फंट्रियर में जवानों को अधिकतम सुविधाएं देने के लिए जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई पहल की गई। प्रत्येक इकाई में परिवार कल्याण केंद्र (बीडब्ल्यूडब्ल्यूए) कार्यरत हैं और वहां विभिन्न नागरिक/बीएसएफ जवानों के परिवारों के लिए वोकेशनल कोर्स चलाए जा रहे हैं।

अरुणाचल प्रदेश है तो भारत का राज्य, लेकिन यहां आप सीधे प्रवेश नहीं कर सकते. अरुणाचल प्रदेश जाने से पहले इनर लाइन परमिट लेनी होती है. इनर लाइन परमिट एक ख़ास दस्तावेज़ है जो अरुणाचल में बाहर से आने वाले लोगों को (भारतीय और ग़ैर-भारतीय सभी को) जारी किया जाता है.

इनर लाइन परमिट मिलने के बाद हम सीधा पहुँचे अरुणाचल प्रदेश. इस राज्य की आबादी ज़्यादा नहीं है तो गाँव भी छोटे-छोटे और दूर-दूर बसे हैं. चीन की सीमा के पास के गाँव तक पहुँचने के लिए दुर्गम रास्तों से गुज़रना होता है. हम ऐसे ही एक गाँव की तरफ़ बढ़ रहे थे.

बीच रास्ते में हौलियंग क़स्बा पड़ता है. ये कस्बा अन्जाव ज़िले का मुख्यालय है. चीन की सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित इस कस्बे में भारतीय सेना की बड़ी छावनी है. सफ़र के दूसरे पड़ाव में हम चीन की सीमा के और पास वालंग कस्बे पहुँचे. यहाँ हमें रात में ठहरना था.

यहाँ से सीमावर्ती इलाके के काहू और किब़तू गांव कुछ ही दूर पर हैं. ये पूरा इलाका सेना के अधिकार क्षेत्र में है. यहाँ का वॉर मेमोरियल वालंग को ख़ास बनाता है. दरअसल, 1962 में चीन ने बड़े क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया था. युद्ध में चीनी फौज़ियों से इस क्षेत्र की रक्षा करते हुए हज़ारों सैनिकों ने जान गंवाई थी, उन्हीं की याद में यहाँ वॉर मेमोरियल बनाया गया है.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

sweet priya